रायपुर. शदाणी दरबार के पास एक अधेड़ युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का आज ही डीडी नगर थाने में गुमशुदा दर्ज हुआ था. हत्या की सूचना मिलते ही मौके की मुआयना के लिए पुलिस पहुंची हुई थी. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.
घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को कोई अहम सुराग मिलने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. किसी के द्वारा रंजिश के चलते हत्या कर लाश फेंक देने की बात कही जा रही है.