अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक पांचीलाल (Congress MLA Panchilal Meda) मेड़ा फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने बीजेपी MLA उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) पर धक्का-मुक्की कर गला दबाने का आरोप लगाय़ा। साथ ही विधानसभा में पुलिस वालों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र (Madhya Pradesh Legislative Assembly Monsoon Session) के तीसरे कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान बीजेपी और पुलिस पर आरोप लगाते हुए पांचीलाल मेड़ा मीडिया के सामने रो पड़े थे।
कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा के विधानसभा में रोने को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर निशाना साधा। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- यह है मध्यप्रदेश के एक आदिवासी विधायक का दर्द… सरकार भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों पर ना सदन में चर्चा चाहती है , ना बाहर… विधायकों को भी सदन में प्रवेश से रोका जा रहा है।
बता दें कि Lalluram.Com से बात करते हुए विधायक पांचीलाल मेड़ा ने बीजेपी विधायक से अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने कहा कि मुझे या पूरी सुरक्षा दी जाए या फिर पीएसओ भी छीन लिया जाए। विधायक मेड़ा ने कहा कि विधानसभा में सुनवाई नहीं हुई तो राज्यपाल के पास जाऊंगा। बता दें कि बीते बुधवार को सदन में बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा और विधायक पांचीलाल मेढा के बीच झूमाझटकी हुई थी। उमाकांत शर्मा ने भी जान को खतरा बताते हुए विधानसभा से सुरक्षा मांगी थी।
बीजेपी ने हंगामा करने के लिए हमें प्रेरित कियाः कांग्रेस
इधर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (former minister kamleshwar patel) ने हंगामे को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने कोई भी हंगामा नहीं किया..हमें सत्ता पक्ष ने प्रेरित किया। विपक्षी विधायकों को सत्तापक्ष ने सम्मान नहीं दिया। किसी भी मुद्दे को लेकर चर्चा नहीं हुई। बजट में प्रावधान होता है पर प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं है। विधायकों के लिए सदन एक मंच है। यहाँ के परिसर में विधायक से बदतमीज़ी हुई है। आदिवासियों का घोर अपमान हुआ है। ़
Viral Video: मरीज को ट्यूब पर बैठाकर पार कराया नदी, ‘हलक’ में अटकी रही जान
कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखेंः बीजेपी
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह ढंग (Energy Minister Hardeep Singh) ने पलटवार किया है। मंत्री हरदीप सिंह ढंग ने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें। पहले से आख़िरी दिन तक कांग्रेस ने बस हंगामा किया है। उनको चर्चा करने के लिए समय दिया गया था। सदन में जाकर ये ख़ुद अपने कपड़े फाड़ लेते हैं। जानबूझकर कांग्रेस हंगामा करने में लगी हुई थी। जनता उनका सच जान चुकी है और अब कभी माफ़ नहीं करेगी।
BREAKING: स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलसे मची चीख-पुकार, घटना के बाद से वैन चालक फरार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक