अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन का रेडिएटर फट पड़ा। रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलस गए। गनीमत रही कि कोई भी बच्चा ज्यादा गंभीर रुप से जख्मी नहीं हुआ। पूरा मामला शहडोल जिले में अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली अंशू भारती पब्लिक स्कूल का है। घायल बच्चो को इलाज के लिए जयसिहंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में बदइंतजामी: जमीन पर बैठाकर बच्ची को चढ़ाया गया खून, ब्लड की थैली पकड़कर खड़ी रही मां, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं मिला बेड

जिले के अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली अंशू भारती पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चों को ले जा रही वैन का रेडिएटर अचानक फट गया। इस घटना में गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आए कई बच्चे झुलस गए। सभी घायल बच्चों का इलाज जयसिहंगर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद से वैन चालक और वैन दोनों लापता है। बच्चों के परिवारों ने स्कूल प्रबंधन पर खटारा गाड़ियों में बच्चों को स्कूल ले जाने और लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं लोगो का आरोप है कि स्कूल वैन चालक द्वारा गाड़ी का मेंटनेंस नही किया जाता है। इसके चलते गाड़ी हीट होकर रेडिएटर फट गया।

पिता के सामने मां की हत्या: शराब पीने से रोकने पर कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक बनसुकली स्थित अंशू भारती पब्लिक की स्कूल वैन से सुबह बच्चे स्कूल जा रहे थे। स्कूली वैन जैसे ही कुंदा टोला मोड़ के निकट पहुंची तभी उसका रेडिएटर अचानक फट गया। वैन में बैठे कई बच्चे रेडिएटर से निकले गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आकर झुलस गए। बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। जिन्हें आनन फानन में जयसिनहंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से वैन चालक वैन को लेकर फरार हो गया। वहीं मामले में स्कूल के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वैन का रेडिएटर फटने से हादसा हुआ है। कुछ बच्चे झुलसे हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिश्ते शर्मसार: जेठ ने बहू को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, फिर होटल में दोस्त के साथ किया गैंगरेप, फिर वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus