अमृतांशी जोशी,भोपाल। अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ विवादों में घिर गई है. यूपी में एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के खिलाफ केस दर्ज के बाद मध्यप्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है. कायस्थ समाज ने फिल्म में चित्रगुप्त महाराज को विवादित रोल में दर्शाने का आरोप लगाया है. फ़िल्म से अशोभनीय दृश्य हटे वरना फ़िल्म को बैन किया जाए. फिल्म के ट्रेलर में भगवान पर ग़लत टिप्पणी और मज़ाक़ उड़ाया गया.
राजधानी भोपाल में फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में कायस्थ समाज सड़क पर उतर आया है. कायस्थ के आराध्य देव चित्रगुप्त महाराज को लेकर विवाद जुड़ा हुआ है. चित्रगुप्त महाराज को विवादित रोल में दर्शाया गया. बूट पहनकर चित्रगुप्त महाराज का चित्रण किया गया. चित्रगुप्त महाराज के पीछे अशोभनीय वस्त्र में खड़ी महिलाओं का भी चित्रण हुआ है. कायस्थ समाज द्वारा फिल्म की बायकॉट करने और बैन करने की मांग उठ रही है.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव ‘नीलू’ का कहना है कि फ़िल्म से अशोभनीय दृश्य हटे वरना फ़िल्म को बैन किया जाए. ट्रेलर में भगवान पर ग़लत टिप्पणी हुई और मज़ाक़ उड़ाया गया. सेन्सर बोर्ड इस पर पूरी तरह से ध्यान दे. जिन लोगों ने ये प्रस्तुत किया है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. पूरा कायस्थ समाज फ़िल्म बायकॉट करेगा. अन्य समाज भी करे. लेखा-जोखा रखने वाले भगवान का ही मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है. जब तक ये दृश्य नहीं हटेंगे, फ़िल्म के प्रदर्शन पर बैन हो.
थैंक गॉड फ़िल्म के विरोध में उतरी कांग्रेस
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि थैंक गॉड में दर्शाए गए आपत्तिजनक सीन को हटाया जाना चाहिए. जिस फिल्म से समाज को ठेस पहुंचे, उसे रिलीज नहीं होने देना चाहिए. सेंसर बोर्ड पर विपिन वानखेड़े का हमला. सेंसर बोर्ड क्या कर रहा है वो समझ से परे. ये पहली घटना नहीं पहले भी इस तरीके का विवाद हुआ. सेंसर बोर्ड फ़िल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले अध्ययन करे. फ़िल्म से किसी समाज को ठेस तो नहीं पहुंच रही.
बता दें कि फिल्म के तीन मिनट से अधिक के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ के चरित्र के एक कार दुर्घटना में होने से होती है. फिर भगवान चित्रगुप्त द्वारा जीवन का खेल में होता है. चित्रगुप्त के किरदार में अजय देवगन नजर आ रहे हैं. फिल्म में सूट बूट में अजय देवगन को देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्रेलर में नोरा फतेही भी नजर आ रही हैं, जो सिद्धार्थ में ‘वासना’ की जांच करने के लिए एक अप्सरा की भूमिका निभा रही हैं. इस समय अजय देवगन सिद्धार्थ से कहते हैं, “पराई औरत को बहन और मां की नज़र से देखना चाहिए”. गहराई से डायलॉग बोलने के लिए मशहूर अजय देवगन ने ट्रेलर में सिद्धार्थ से यह भी कहा कि तुम जानते हो इंसानों की सबसे बड़ी गलती क्या है ? तुम भगवान को तो मानते हो, लेकिन भगवान की एक नहीं मानते.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक