कर्ण मिश्रा, अमित शर्मा, ग्वालियर/श्योपुर। कल का दिन (17 सितंबर शनिवार) देश और मध्यप्रदेश के लिए इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज होने जा रहा है, क्योंकि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम मोदी करने जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उद्यानिकी और श्योपुर के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह परियोजना मध्यप्रदेश और ग्वालियर चंबल अंचल के लिए बड़े गौरव की बात है।1952 से देश और मध्यप्रदेश से चीते लापता थे, लोग देखने के लिए तरस रहे थे। देश के प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्योपुर पालपुर कूनो नेशनल पार्क को चीतों के लिए उपयुक्त समझा।

यही कारण है कि मध्यप्रदेश के साथ इस अंचल के लिए यह खुशी की बात है, कि लोग अब चीतों को देख सकेंगे। देश के प्रधानमंत्री कल पधार रहे हैं और इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद चीतों का पालपुर कूनो में प्रवेश होगा। इसके साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं का एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित होगा जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा।

जयपुर की जगह अब नामीबिया से सीधे ग्वालियर चीतों को लाए जाने पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि जो एक्सपर्ट चीतों के साथ में चल रहे हैं, जिनमें फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीम शामिल हैं। उनको जिस स्थान से चीतों को लाना उपयुक्त लगेगा, उस मार्ग का चुनाव उचित होगा।

मुरैना श्योपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कूनो पालपुर सेंचुरी में चीतों का पुनर्स्थापित होना पूरे एशिया महाद्वीप के लिए खुशी का पल है। विशेष रूप से मध्यप्रदेश राजस्थान का जो इलाका लगा हुआ है उसके लिए बहुत सौभाग्य और प्रसन्नता की बात है। 75 साल से चीता पूरी तरह से विलुप्त हो गया था। पूरे एशिया महाद्वीप में चीता कहीं भी नहीं है। कूनो सेंचुरी में चीतों का आना इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बल प्रदान करेगा, टूरिज्म को भी बढ़ाएगा और रोजगार के भी अवसर मिलेगा। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पीएम मोदी ने और हमारे वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रयत्न पूर्वक चीता लाने के प्रयास को सफल किया है।

बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांडः SIT टीम पहुंची स्कूल, पुलिसकर्मी बसों की भी कर रहे जांच, इधर सरकार ने स्कूल मालिक को किया तलब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus