पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। शुक्रवार को गीदम-बीजापुर मार्ग से दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा नक्सली समर्थकों को 1 नक्सली के साथ हिरासत में लिए जाने की खबर है. जानकारी मिल रही है कि हिरासत में लिए गए 2 जनप्रतिनिधि और नक्सली से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए जनप्रतिनिधि बीमार नक्सली को इलाज कराने के लिए छतीसगढ़ बॉडर पार कर तेलंगाना लेकर गए थे, जहां से वापसी पर पुलिस ने इन्हें नक्सली सहित गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में अब भी खुलकर बात करने से बच रही है. सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए दोनों जनप्रतिनिधि एक कद्दावर मंत्री के करीबी हैं.
अब तक मिल जानकारी के मुताबिक नक्सली कुम्मा कड़ती (पुलादी गांव, बीजापुर जिला) का इलाज कराने जनप्रतिनिधि गए थे. नक्सली कुम्मा कड़ती नक्सलियों के कैडर डीवीसी मेम्बर के रैंक का है. इधर पुलिस दोनों जनप्रतिनिधियों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है.