फारूख अली,सुकमा. एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ये वाहन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे.
मामला सुकमा जिले के फूलबगड़ी थाना क्षेत्र के कोयाबेकुर के पास का बताया जा रहा है. जहां नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए चार वाहनों को आग लगा दिया. ये वाहन जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर एनएस 30 से 6 किलोमीटर अंदर कोयाबेकुर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे.
वही घटना के बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.