पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद । शूटर अभय गणोरकर ने 21वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 21वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन ने माना में आयोजित किया था.

छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर के अभय कुमार गणोरकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर हैं. राजभवन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिन्होंने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया.

अभय ने बताया वे अपने बाबूजी के बेहद क़रीब थे. वो उनके गुरु भी थे. मैं कभी भी कहीं भी किसी समस्या में रहता या कभी किसी अड़चन में मेरे बाबूजी से मैं सलाह लिया करता था. मेरे बाबूजी ने कहते थे मेहनत का कोई पैमाना नहीं होता, हार और जीत खेल के दो पहलू हैं. आप हार कर भी सीखते हो और जीत कर भी.

अभय गरियाबंद निवासी है. वे अभी रायपुर पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर है. अभय गणोरकर बालपन से ही होनहार छात्र रहे हैं. गरियाबंद के विभिन्न खेलों में उन्होंने ने गरियाबंद का परचम लहराया था. लॉन्ग जम्प और वॉलीबाल पर उन्होंने गरियाबंद में रहते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गरियाबंद ज़िले का नाम रोशन किया था.

खेलों का गढ़ है गरियाबंद
गरियाबंद ज़िले में हर साल राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल रहे हैं. छोटे छोटे गांव से खिलाड़ी आ रहे हैं. अब गरियाबंद के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. आज हर खेल पर गरियाबंद के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरया है. अब ज़िले में साईं सेंटर भी जल्द खुलेगा, जिससे खेलो और खेल के प्रति जुड़े खिलाड़ियों को मिलेगा.

अभय कहते हैं हर खिलाड़ी में प्रतिभा छुपी हुई रहती है. बस उसे तरासने की ज़रूरत होती है. गरियाबंद में प्रतिभाओं की कमी नही है. गरियाबंद तो खेलों का गढ़ है, मै जो कुछ भी हूं आज गरियाबंद के बदौलत हूं. मैंने खेल के प्रति सम्मान लगन और मेहनत करना गरियाबंद के ग्राउंड से ही सीखा है. अभय गणोरकर के गोल्ड मेडल जीतने पर गरियाबंद के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus