मनोज यादव, कोरबा। खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया किसान के किशोर बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि किशोर की कीटनाशक के असर से या सेवन से मौत हुई है.

जिले के जिले के सुपातराई गांव में रहने वाला 17 वर्षीय कैलाश पटेल छठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना बंद कर पिता की खेती-बाड़ी में मदद कर रहा था. रविवार को परिजनों ने कैलाश को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए भेजा था. कुछ घंटों बाद जब वह घर लौटा तो उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाने के कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई.

अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल ने बताया कि गांव के एक किशोर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था, जिसकी मौत हो गई है. मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कैलाश पटेल की मौत छिड़काव करने के दौरान कीटनाशक के प्रभाव से हुई हैं, अथवा उसके द्वारा कीटनाशक का सेवन किया गया है. इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :