कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब ओबीसी महासभा के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महासभा यादव समाज के साथ ग्वालियर के पड़ाव सीएसपी द्वारा की गई अभद्रता और लोधी समाज की बेटी के साथ बलात्कार की घटना, जतारा में हुई समाज की महिला के साथ बलात्कार की घटना के खिलाफ आक्रोश जताया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

जिस समय सीएम शिवराज सिंह एयरपोर्ट में मौजूद थे, उस दौरान इनके द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध कार्रवाई में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा, ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रतौनिया, यादव समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपेश यादव, ओबीसी एससी एसटी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर, ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव राय सिंह भी मौजूद थे।

हालांकि जब विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस की समझाइश नहीं मानी तो, मौके से आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शन करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया।

बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांडः SIT टीम पहुंची स्कूल, पुलिसकर्मी बसों की भी कर रहे जांच, इधर सरकार ने स्कूल मालिक को किया तलब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus