वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज में 20 सीटें बढ़ाने का प्रपोजल बनाकर मान्यता देने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को भेजा गया है. एनएमसी की टीम जल्द ही निरीक्षण के लिए सिम्स आएगी, जिसके लिए सिम्स में फैकल्टी समेत इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा रहा है.

सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस की 180 सीटें है, लेकिन यहां 100 सीट को ही स्थायी मान्यता मिली है. गरीब सवर्णों यानी ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 30 सीटें मिली हैं. ऐसे में सिम्स में 20 नए सीट की मान्यता के लिए एनएमसी को प्रपोजल भेजा गया है, जिससे सीटों की संख्या 200 हो सके.

सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे ने बताया कि 20 नए सीटों के लिए एनएमसी को प्रपोजल भेजा गया है. टीम के आने की संभावना को देखते हुए सिम्स में पर्याप्त सुविधाएं होने के बावजूद फैकल्टी समेत इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :