शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व की सबसे बड़ी सबसे बड़ा समागम आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जाएगा. पिछले 3 साल से कोविड-19 के कारण इज्तिमा का आयोजन नहीं किया गया था. इस इज्तिमा में 3 दिन इस्लाम के बारे में बताया जाएगा और आखरी दिन दुआ की जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. 18 से 21 नवंबर तक भोपाल इज्तिमा आयोजित होगी. 21 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ चार दिवसीय आयोजन का समापन होगा.
इस बार अयोजन में विदेशी जमाते शामिल नहीं होंगे. 75 सालों में पहला मौका होगा, जब बिना विदेशी जमातों के ही आयोजन होगा. इसमें हिंदुस्तान के अलावा किसी गैर मुल्क की जमात शामिल नहीं होंगे. दुनियाभर में फैली बीमारियों और इनके खतरों से बचाव के लिए इज्तिमा जिम्मेदारों ने यह फैसला लिया है.
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में तीसरा स्थान रखने वाला भोपाल इज्तिमा वर्ष 1947 में मस्जिद शकूर खां में महज 13 लोगों की शिरकत से शुरू हुआ था. इसके अगले वर्ष ताजुल मस्जिद के तैयार हो जाने के बाद से इस आयोजन को यहां शिफ्ट कर दिया गया. अब लाखों लोग इस इज्तिमा में शामिल होने देश-विदेश से आते हैं, लेकिन पहली बार विदेश से कोई जमात नहीं आएगी. इस बार सिर्फ देश के अलग-अलग राज्यों से इज्तिमा में शामिल होने जमात भोपाल आएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक