अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार. पलारी विकासखंड के ग्राम सोनारदेवरी में एक भालू बबूल के पेड़ पर चढ़ गया. उसे देखने के लिए सोनारदेवरी गांव सहित आसपास के लोग भी पहुंच गए. वहां लोगों की भीड़ लगी हुई है.
इधर भालू के पेड़ पर चढ़ने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश करने लगी.
ग्रामीणों की मानें तो यह भालू पानी की तलाश में बारनवापारा के जंगल से भटककर गांव में आ गया होगा और इसी बीच भीड़ को देख अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया.
बहरहाल खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम भालू को पेड़ से उतारने का प्रयास कर रही थी और इस बीच मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
देखिये वीडियो —
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q0iD2wLph3A[/embedyt]