नई दिल्ली. कांग्रेसियों ने दिल्ली में राजघाट में उपवास पर बैठने से पहले ही खूब छोले भूटेरे डकार लिये थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, हारुन युसूफ, कांग्रेस नेता एएस लवली कमला नगर स्थित ‘बिल्ले दी हट्टी’ पर बैठकर खा चुके थे.
ये फोटो दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने जारी की है. हरीश ने दावा किया है कि कांग्रेस नेताओं ने उपवास पर बैठने से पहले छोले भटुरे खा लिए थे. इस बारे में दिल्ली के नेता एएस लवली का कहना है कि ये पोटो सुबह 8 बजे से पहले की है. पार्टी ने दलितों के पक्ष में जो उपवास किया है, वो सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक था. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता देश चलाने की बजाय ये देख रहे हैं कि कौन क्या खा रहा है.
मौके की ताक में लगी बीजेपी ने मौका लपकते हुए एक पोस्टर जारी कर दिया.
After moral victory, Congress has now come up with the idea of 'symbolic fast' powered by chole-puri… #RahulOnAFarce pic.twitter.com/vvgRq34NCg
— BJP (@BJP4India) April 9, 2018
का