अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार. तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन इस प्रकार की घटनाओं से वे काफी आहत हैं. ग्रामीण बायपास रोड निर्माण की मांग पर अड़े हुए हैं.
साथ ही हादसे में मृतक परिवार को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसदा की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस टीम ग्रामीणों को समझाने लगातार प्रयास कर रही है.