Sachin in Raipur: नेहा केशरवानी, रायपुर। क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रायपुर के श्री सत्य हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले सत्य साईं के दर्शन किए. साथ ही पूरा हॉस्पिटल विजिट किया. इस दौरान क्रिकेट के भगवान ने बच्चों को क्रिकेट के कई टिप्स दिए. इस बीच बच्चों ने सचिन से खूब आटोग्राफ लिए.
दरअसल, सत्य हॉस्पिटल जहां बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज होता है. देश ही नहीं विदेशों से भी मां-बाप अपने बच्चों के इलाज के लिए पहुंचते हैं. कई बच्चों का इलाज यहां चल भी रहा है, जिनसे सचिन मिले. उन्हें गिफ्ट्स भी दिए.
इस दौरान कई मां बाप के चेहरे पर मुस्कुराहट तो कई मां बाप भावुक भी हुए. छोटे बच्चों के साथ सचिन ने मंच पर ही क्रिकेट भी खेला. बच्चों के साथ बैटिंग और बॉलिंग दोनों की. सचिन ने कहा कि यहां उन्हें कई अलग अलग तरह के अनुभव मिले. हार्ट टू एक्सप्रेस फील किया. यहां मां बाप चिंता के आंसू लिए पहुंचते हैं. बाबा सत्य साईं की कृपा से खुशी के आंसू लिए वापस लौटते हैं.
बता दें कि इस हॉस्पिटल को बने 10 साल हो गए हैं. इस हॉस्पिटल ने 22 हजार बच्चों को नया जीवन दिया हैं, और पूरा निःशुल्क इलाज होता है. सचिन ने कहा कि किसी भी चीज की शुरुआत दिल से होती है. दिल की प्रॉब्लम को सत्य साईं हॉस्पिटल के पूरे टीम ने दूर किया. यहां मैंने देखा कि मां बाप बहुत उम्मीदें लिए आते हैं, जब वे आते हैं तो हेल्पलेस होते है, लेकिन खुशी के आंसू लिए यहां से जाते हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि 2 हफ्ते पहले चेयरमैन श्रीनिवास जी से बात हुई थी. मैंने बताया था कि रायपुर आना होगा, बहुत पहले से आने का था, लेकिन कोविड के कारण ट्रेवल की प्रोब्लम थी, तो हो नहीं पाया. आज मैं बहुत खुश हूं कि सबसे मिल पाया. यहां अलग अलग तरह के अनुभव मिले. बहुत बड़ी टीम यहां पर काम कर रही हैं, मैंने यहां हार्ट टू एक्सप्रेस फील किया.
जब मंच बना क्रिकेट प्ले ग्राउंड
मास्टर ब्लास्टर सचिन के साथ नन्हें मुंन्हे बच्चों ने क्रिकेट भी खेला. पॉइंट एरिया में सचिन ने बच्चों के साथ बहुत ही सम्मानजनक क्रिकेट खेला ये मूवमेंट हॉस्पिटल के इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया, जब खेल में सचिन 2 बॉल मिस भी कर गए. इस दौरान बच्चों को बैटिंग बॉलिंग करना भी सिखाया. पूरे मैच में संजीवनी की टीम जीत गई,
बता दें कि सचिन श्री सत्य साईं बाबा को अपना गुरु मानते हैं और वे हमेशा से यहां आना चाहते थे और उन्होंने वहां हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्टॉफ, लॉन्ड्री, फिजियोथेरेपी सभी विभाग के स्टॉफ के साथ फोटो खिंचवाई, और ऑटोग्राफ़ भी दिया.
इसे भी पढ़ें-
- टाटा मेमोरियल सेंटर और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, देश में कैंसर उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए किया समझौता, मरीजों की रोगमुक्ति और देखरेख को मिलेगी नई दिशा…
- Breaking News : बदमाशों ने दिनदहाड़े ICICI बैंक में बोला धावा, 14 लाख रुपए लूटकर फरार
- बड़ी खबर: राज्य शासन आरक्षण मामले में हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील
- रायपुर में झमाझम बारिश में RPF की ऑपरेशन सेवा: ट्रेन में अचानक शख्स को आया हार्ट अटैक, इमरजेंसी में एंबुलेंस के लिए हटाई गई मालगाड़ी, मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल…
- VIDEO: ताजिया जुलूस में… हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की… सुनाई दिया भजन, मुस्लिम गायक ने गाई राम कथा, पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक