बलौदाबाजार. सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए बजट की मांग उठाई है. इसके लिए संघ प्रदेश के सांसदों, मंत्रियों सहित विधायकों से संपर्क कर समर्थन मांग रहा है और उनसे निवेदन किया जा रहा है कि आगामी बजट सत्र में इसके लिए पृथक से बजट आवंटित की जाए.

आज सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा संघ के प्रांताध्यक्ष हेमंत सिन्हा के नेतृत्व में कसडोल में मंत्री जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार से मुलाकात की. इस दौरान वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए बजट आवंटित करने अनुशंसा पत्र के संबंध में ज्ञापन दिया.

इस संबंध में मंत्री जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार ने मुख्यमंत्री से जल्द ही पत्राचार करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया. प्रतिनिधि मंडल में डॉ. अमित मिरी जांजगीर, कमल साहू, केशव नागेश, राजेश देवांगन, प्रकाश कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे.