Road Safety Cricket 2022: इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (India Legends beat Australia Legends) को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने छक्का लगाकर मैच जीत लिया. पठान ने 12 गेंदों में 39 रन बनाए. 5 छक्के भी मारे. चार गेंद शेष रहते मैच जीत लिया गया. वहीं नमन ओझा ने तेज पारी खेलते हुए 62 गेंदों में नाबाद 90 रन की पारी खेली.
इंडिया लीजेंड्स 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेलेगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का दूसरा सेमीफाइनल कल 30 तारीख को खेला जाएगा. श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल कल खेला जाएगा.
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीमों के बीच बुधवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच उसी जगह से शुरू हुआ, जहां बारिश के कारण इसे रोक दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया ने 18वें ओवर से खेलना शुरू किया. 18वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 147 रन बना लिए थे. 19वें ओवर में 10 रन और जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 5 विकेट पर 157 पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 20वें ओवर में कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम के स्कोर को 171 रन पर पहुंचा दिया. इसके साथ ही इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए 172 रन बनाने थे.
इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बारिश आने तक 17 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे. बुधवार को आगे का खेल बारिश के कारण संभव नहीं था, इसलिए आयोजकों ने 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया, जहां से यह रुका था.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 29 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन अब यह 30 सितंबर को होगा.
इसे भी पढ़ें-
- टाटा मेमोरियल सेंटर और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, देश में कैंसर उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए किया समझौता, मरीजों की रोगमुक्ति और देखरेख को मिलेगी नई दिशा…
- Breaking News : बदमाशों ने दिनदहाड़े ICICI बैंक में बोला धावा, 14 लाख रुपए लूटकर फरार
- बड़ी खबर: राज्य शासन आरक्षण मामले में हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील
- रायपुर में झमाझम बारिश में RPF की ऑपरेशन सेवा: ट्रेन में अचानक शख्स को आया हार्ट अटैक, इमरजेंसी में एंबुलेंस के लिए हटाई गई मालगाड़ी, मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल…
- VIDEO: ताजिया जुलूस में… हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की… सुनाई दिया भजन, मुस्लिम गायक ने गाई राम कथा, पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक