रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. PCCF राकेश चतुर्वेदी की जगह PCCF संजय शुक्ला को वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई हैं. जिसका आदेश आरके चंचलानी ने जारी किया है.

PCCF राकेश चतुर्वेदी आज रिटायर हो रहे हैं, जिसके बदले में संजय शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि संजय शुक्ला लघु वनउपज के MD भी हैं, इसके पहले कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.

बता दें कि वन बल प्रमुख दौड़ में हाल में प्रमोट हुए पीसीसीएफ़ श्रीनिवास राव भी थे, लेकिन उनसे काफ़ी सीनियर लोग होने के कारण उन्हें नहीं बनाया गया. PCCF संजय शुक्ला अब वन बल प्रमुख की कमान संभालेंगे.

1987 बैच के IFS अफ़सर संजय शुक्ला पिछले तीन साल से लघु वनोपज संघ संभाल रहे थे. संजय शुक्ला ने रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मूलतः वह रायपुर के ही रहवासी हैं.

संजय शुक्ला वन विभाग के अलावा अलग-अलग विभागों में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. वह इकलौते आईएफएस अफ़सर हैं, जो मंत्रालय में प्रमुख सचिव पद पर काम किया है. छह साल तक हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर रह चुके हैं.

देखें आदेश की कॉपी-

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus