निशा मसीह,रायगढ़.जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम उज्जवलपुर में स्थापित अंजनी इस्पात उद्योग के ऊपर केलो नदी से पानी लेकर उपयोग करने का लगभग 29 करोड़ रूपए बकाया है. जिसकी वसूली के लिए अब विभाग आरआरसी जारी करके प्रबंधन को समय सीमा के भीतर राशि जमा करने संबंधी नोटिस जारी किया है.
केलो परियोजना के मुख्य अभियंता एसके शुक्ला ने बताया कि उज्जवलपुर में लगे अंजनी इस्पात उद्योग साल 2005 से केलो नदी का पानी उपयोग कर रहा है. इस उद्योग को केलो नदी के पानी लेने के मामले में नियमानुसार जलकर पटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उद्योग प्रबंधन ने विभाग के नोटिस पर यह जवाब दिया कि जितना जलकर उनके उपर लगाया गया है उतना पानी का उपयोग उद्योग में नहीं किया जा रहा है, और भेजे गए बिल में सुधार के लिए विभाग को लिखा था.
लेकिन कार्यालय से जारी पत्र के बाद अंजनी इस्पात प्रबंधन ने साल 2005 से पानी का शुल्क जमा करने की प्रक्रिया रोक दी थी. इसके बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया था. शुक्ला ने बताया कि न्यायालय में मामला सुनवाई के बाद एक आरबिटेटर नियुक्त करके इस विवाद को सुलझाने के लिए कहा था. इस दौरान जलकर की राशि मार्च 2018 तक 28 करोड़ 87 लाख 90 हजार 820 रूपए बकाया निकल रहा था. जो मार्च अप्रैल में बढक़र लगभग 29 करोड़ से भी अधिक पहुंच गया है.