Jawa ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 42 बॉबर को 2.06 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख है. यह जावा कंपनी की भारत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. यह एक बोबर स्टाइल बाइक है, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में काफी पसंद की जाती है. बॉबर का मतलब है कि बाइक में जितनी कम से कम हो असेसरीज का इस्तेमाल करना.
इसमें न्यू सीट्स और कलर डिजाइन देखने को मिलता है. नई जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल (Jawa 42 Bobber Motorcycle) 3 चमकदार रंगों मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और डुअल-टोन जैस्पर रेड में उपलब्ध है. यह अगले सप्ताह की शुरुआत में जावा Yezdi डीलरशिप पर टेस्ट राइड और डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी.
Jawa 42 Bobber के फीचर्स
जावा की यह भारत में दूसरी बोबर बाइक है. इसमें रिस्टाइल फ्रंट हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही न्यू फ्यूल टैंक भी है. साथ ही इसमें रबर पैड्स भी दिए गए हैं. नया जावा 42 बॉबर ‘फैक्टरी कस्टम’ एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एर्गोनोमिक और तकनीकी सुधार के साथ आता है. पेंट कलर की बात करें तो यह पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा आकर्षक हैं, जबकि जावा पराक की तुलना में जावा 42 बोबर के कलर ज्यादा आकर्षक हैं. अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो यह एक न्यू सिंगल पीस सीट्स बाइक है.
इसमें रियर फेंडर को ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाने की कोशिश है. इसमें एलईडी लाइटिंग, सिल्वर सराउंड, न्यू स्विच गियर और टॉल हैंडलबार का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही बेहतर साइड माउंटेड एग्जोस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
Jawa 42 Bobber के इंजन की बात करें तो इसमें 334 सीसी का इंजन दिया गया है, जो सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. लिक्विड कूल्ड इंजन पराक में पाया है. यह पावरट्रेन 30.6 पीएस की पावर और 32.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से रियर व्हील तक पहुंचाया जाता है.
नई मोटरसाइकिल को पेश करते हुए क्लासिक लीजेंड्स के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि नई 42 बॉबर मोटरसाइकिल आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकिल है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यह हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक बन गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक