अलंकार तिवारी, अंबिकापुर. बीती रात चार्ज करते समय मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने उपचार दौरान दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि नाबालिग द्वारा मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात की जा रही थी. उसी दौरान अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और वह बुरी वह बुरी तरह से झुलस गया था. जिसे बाद में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके और नाबालिग की मौत हो गई. यह घटना सोनहत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.