शब्बीर अहमद,भोपाल। जंगल के बीच रातापानी में बीजेपी कोर कमेटी की मैराथन बैठक में आगामी 2023 विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जा रही है। बीते 7 घंटों से जारी बैठक में एससी/एसटी सीटें जीतने के लिए मंथन किया जा रहा है। रातापानी सेंचुरी के विश्राम गृह में हो रही बैठक में कांग्रेस का गुजरात प्लान एमपी में लागू करने पर मंथन किया गया। सामाजिक संगठनों के युवाओं पर भी बीजेपी की नजर रहेगी।
2023 से पहले सामाजिक संगठनों के नेता और एक्टिविस्ट को पार्टी मे शामिल कराने की तैयारी है। प्रदेश के 110 प्रभावी युवाओं को चिन्हित किया गया है। संघ बीजेपी के जरिये एंट्री दिलाने की तैयारी कर रहा है। आदिवासी और एससी,ओबीसी वर्ग के सामाजिक लीडर पर पार्टी का फोकस है। किसान संगठनों के लीडर पर भी बीजेपी की
खास नजर है।
बैठक में जयस, ओबीसी संगठनों, भीम आर्मी, गोंडवाना गणतंत्र पर बीजेपी का पूरा फोकस रहा। सामाजिक संगठनों के प्रभाव वाले जिलों को लेकर भी प्लान बनाया गया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सामाजिक संगठनों के प्रभाव खत्म करने के निर्देश दिए है। सामाजिक संगठनों के प्रभाव कम करने बीजेपी के बड़े नेता उतरेंगे। वहीं संघ के नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पिछले 7 घंटे से बीजेपी महामंथन में मंत्रियों के परफार्मेन्स और पब्लिक इमेज को लेकर भी चर्चा हुई है। सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनी है। योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सरकार के साथ संगठन को भी जिम्म्मेदारी दी जाएगी। चुनाव के ठीक पहले निगम मंडलों के माध्यम से जातिगत समीकरण साधने को लेकर चर्चा हुई। विधायकों के रिपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई।
बस्ती सम्पर्क अभियान में बीजेपी के दिग्गज नेता जाएंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष ने निर्देश दिए हैं। 75 हजार अनुसूचित जाति बस्तियों में बस्ती संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया बीजेपी ये बताएगी। कांग्रेस ने एससी वर्ग के लिए भी कोई काम नहीं किया है। बस्तियों में घर-घर फोल्डर बांटे जाएंगे। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं और कांग्रेस ने जो धोखा किया है उसकी जानकारी दी जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक