हरिओम श्रीवास, बिलासपुर. राजस्व विभाग द्वारा शिवनाथ नदी पर हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत विभाग ने रेत के अवैध खनन में लगे वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भेज दिया है.
ममाला मसतुरी तहसील के ग्राम पंचायत मनुआ का है. जहां शिवनाथ नदी के रेत घाट पर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान विभाग ने दो पोकलेन व पांच हाइवा जब्त किये है. जिसके नम्बर Cg10-c-6879, Cg10-r-1057, Cg10-c-2175, Cg04-jb-8975, Cg04-jc-2462 है.
इस कार्रवाई के बाद विभाग ने मामले को पचपेडी थाने के सुपुर्द किया है. जहां से मसतुरी एसडीएम द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रकरण को खनिज विभाग को भेजा गया है.