रवि रायकवार, दतिया/ दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से झाड़ू उठाई तब से देश में सफाई प्रतिस्पर्धा बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बात कहते हैं तो उनकी बात को लोग ऐसे मानते हैं जैसे भगवान ने कही हो। सफाई में इंदौर लगातार 6वीं बार नंबर वन आया है। हम सबको मिलकर दतिया को नंबर वन बनाना है। साथ बड़ौनी नगर पंचायत भी सफाई में अब्बल बने ये प्रयास करना है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया के वृंदावन धाम में सफाईकर्मियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने एक सैकड़ा सफाईकर्मियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ मिश्रा ने यह बात कही।
MP में पहली बार गांधी जयंती पर कैदियों की रिहाई: केंद्रीय जेल से 29 कैदी ‘आजाद’, 2 महिलाएं भी शामिल
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे थे। जहां हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने सबसे पहले राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए, इसके बाद गृह मंत्री मिश्रा सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
नरोत्तम मिश्रा महेबा ग्राम भी पहुंचे और विगत दिवस बीमारी से सेना के जवान अनिल यादव की मौत पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहां से खैरी ग्राम पहुंचकर खैरी वाली माता के दर्शन किए। दोपहर को गृहमंत्री गहोई वाटिका पहुंचे और जमीन पर काबिज भूमिहीन लोगों को पट्टा वितरित किए।
सागर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन
सागर शहर में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की। आयोजन में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्टी के पदाधिकारियों सहित जिले भर से आए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता देवतुल्य होते हैं और उनके सम्मान के माध्यम ऐसे सम्मेलन बनते हैं। वहीं मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। वहीं निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। खास तौर पर सागर जिले में तो कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में एमपी को मिली उपलब्धि की सराहना भी की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक