आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश में पहली बार गांधी जयंती के अवसर पर जेल विभाग ने अच्छे व्यवहार और चाल-चलन वाले कैदियों को ‘राहत’ दी है। रीवा केंद्रीय जेल से आज आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 कैदियों को रिहा किया गया।

MP में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौतः ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े, मरने वाले सभी एक ही परिवार के, हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें देखें

बता दें कि पहले स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस पर कैदियों को छोड़ने का प्रावधान था। लेकिन मध्यप्रदेश शासन ने अब 15 अगस्त, 26 जनवरी, गांधी जयंती और अंबेडकर जयंती के दिन अच्छे व्यवहार और चाल-चलन वाले कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में रीवा केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 302 के 29 कैदियों को आजाद किया गया है, जिसमें से 27 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है।

देवी उपासना पर्व में शक्ति का प्रयोगः गरबा में फूहड़ डांस, आरती के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, VIDEO VIRAL

इन कैदियों में से कुछ कैदी ऐसे भी हैं। जिन्होंने जेल के अंदर अपना नाम रोशन किया है। जिसमें से एक महिला कैदी ने अंदर सिलाई का काम करती थी, तो दूसरा पुरुष कैदी ने पेंटिंग का काम किया। वहीं एक पुरुष कैदी ने जेल के अंदर पंडा बनकर पूजा पाठ का कार्य करता था।

महिला की बेरहमी से पिटाई, VIDEO: युवक ने जमीन पर पटक-पटककर लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

रीवा केंद्रीय जेल अधीक्षक ने बताया जिन 29 कैदियों को रिहा किया गया है, उनमें से 27 पुरुष और 2 महिला कैदी हैं। ये सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। जेल से छूटने के बाद कैदियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। उनको श्रीफल और मिठाई देकर आगे के जिंदगी की शुभकामनाएं दी है। 

अनियमितता का आरोप: समिति प्रबंधक समेत 3 सेल्समैन पर FIR, सहायक आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

24 घंटे में 3 लोग डूबेः एक ही नहर में अलग-अलग जगहों पर हुई घटना, तीनों नहाने के दौरान ही डूबे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus