संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में अनियमितता बरतने पर वन समिति प्रबंधक समेत तीन सेल्समैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। चारों के खिलाफ सहायक आपूर्ति अधिकारी सैयद अंसारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

महिला की बेरहमी से पिटाई, VIDEO: युवक ने जमीन पर पटक-पटककर लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

सहायक आपूर्ति अधिकारी सैयद अंसारी ने बताया कि लंबे समय से इन दुकानों की निगरानी की जा रही थी, जहां अनियमितताएं पाई गई। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया, जब वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच की तो कई प्रकार की कमियां पाई गई। व्यापार को दर्शाने वाला बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, भाव सूची आदि में कई प्रकार की गड़बड़ियां देखने को मिली।

देवी उपासना पर्व में शक्ति का प्रयोगः गरबा में फूहड़ डांस, आरती के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, VIDEO VIRAL

इन पर की गई कार्रवाई

मामले को संज्ञान में लेते हुए फूड इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें अमीर गढ़ के सेल्समैन अरविंद यादव, सेल्समैन आंचल बघेल, संतोषपुर उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन खुमान सिंह अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

24 घंटे में 3 लोग डूबेः एक ही नहर में अलग-अलग जगहों पर हुई घटना, तीनों नहाने के दौरान ही डूबे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus