पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. लाखों रूपये के दो इनामी नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. साथ ही दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि मिलिट्री कंपनी नम्बर 06 के 8-8 लाख के 02 मावोवादियो ने दन्तेवाड़ा SP कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्म समर्पण किया है.
नक्सलियों के नाम मंजू उर्फ मंजुला बांगापाल बीजापुर और सुंदर कोर्राम उर्फ विकास बताया जा रहा है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है. इधर बीजापुर जिले में लम्बे से सक्रिय 2 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुम्मा उर्फ कमलू (मिलिशिया प्लाटून कमांडर एन्ड चीफ), कोहरामी रैला (जनमिलिशिया कमांडर) को कटेकल्याण इलाके के जंगलपारा मारजूम तोंगपाल थाना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली पर 1-1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. गिरफ्तार किये गए नक्सलियों पर हत्या, लूट, आगजनी जैसे कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. DRG और जिला पुलिस बल के संयुक्त ऑपरेशन में यह सफलता मिली है.