प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. कांग्रेस द्वारा मंगलवार को टाइगर रिजर्व के विरोध में उग्र आन्दोलन किया गया. कांग्रेस ने कवर्धा स्थित आदिवासी मंगल भवन में धरना दिया. इस धरने में मोहम्मद अकबर, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा और कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिशुपाल सोरी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
हालांकि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल कांग्रेस का दूसरा कार्यक्रम होने के कारण मौजूद नहीं रह सके. लेकिन इन दोनों ने इस आन्दोलन को अपना पूरा समर्थन दिया है.
बात दे कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मो.अकबर ने पूर्व में वन मंत्री महेश गागड़ा की बात को कटाक्ष करते हुए कहा था कि टाइगर रिजर्व को निरस्त करने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है. इसे सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा ही निरस्त किया जा सकता है. इसी मामले को लेकर आज कवर्धा में एक दिवसीय धरना दिया गया.