लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 को अपना विनर मिल गया है. गुरुवार को खेले गए मैच में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम ने रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया.
टेलर और जॉनसन का धमाल
बता दें कि इंडिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 211 रन बनाए, जिसके बाद भीलवाड़ा किंग्स टीम 18.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई. रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स के लिए तूफानी अंदाज में खेलते हुए 41 गेंदों पर 82 रन बनाया. उन्होंने इस दौरान चार चौके और आठ छक्के जड़े दिए.
इसे भी पढ़ें – आज से शुरू होगा JIO का 5G बीटा ट्रायल, इन 4 शहरों में लॉन्च किया जाएगा सर्विस …
वहीं जॉनसन ने 35 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए 62 रन की तूफानी पारी खेली. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 126 रन जोड़े. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर एश्ले नर्स ने महज 19 गेंदों में 42 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा. भीलवाड़ा किंग्स के लिए राहुल शर्मा ने चार विकेट झटके.
कैपिटल्स को मिले 2 करोड़ रुपए
भारत में पहली बार हो रही इस लीग की विजेता टीम इंडिया कैपिटल्स को 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली. उपविजेता टीम भीलवाड़ा किंग्स को 1.5 करोड़ रुपए मिले. इंडिया कैपिटल्स के लिए प्रवीण तांबे, पवन सुयाल और पंकज सिंह ने 2-2 विकेट लिया. वहीं, मिचेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट और रजत भाटिया को एक-एक विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें – कार लेने की सोच रहे तो रुकिए ! ये SUV देती हैं जबरदस्त माइलेज,1 लीटर में दौड़ेगी 28 KM…
बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सकी पठान एंड कंपनी
इरफान पठान की कप्तानी वाली टीम भीलवाड़ा किंग्स बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाई. उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन ने बनाए. उन्होंने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया. जेसल कारिया ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 22 रन बनाए. यूसुफ पठान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक