रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ . रमनसिंह के रायपुर निवास में कल गुरुवार 12 अप्रेल को जनदर्शन कार्यक्रम नहीं होगा । राजधानी से बाहर प्रवास के कारण उनका जनदर्शन स्थगित रहेगा । मुख्यमंत्री कल 12 तारीख को सवेरे 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.50 बजे दुर्ग पहुंचेंगे और वहाँ पूर्व मंत्री स्वर्गीय हेमचंद यादव की अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री वहाँ से दोपहर 2.30 बजे पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम डोंगरिया ( कबीरधाम ) पहुंचेंगे । डॉ.सिंह डोंगरिया में पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर शाम 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।