वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सतना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पर फाइनेंस के खेल का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का बीमा एजेंट निकला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 7 कार जब्त किया गया है।

रीवा में 20 दिन के अंदर दूसरा गैंगरेपः दुर्गा पंडाल से आरती देखकर घर लौट रही युवती को बंधक बनाकर 6 दरिंदो ने वारदात को दिया अंजाम, रेप करने का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया

मध्यप्रदेश के चित्रकूट में फर्जी कागजातों के आधार पर वाहनों को फाइनेंस किये जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। चित्रकूट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी कागजातों के सहारे गाड़ियां फाइनेंस कराने वाले बीमा कंपनी के एजेंट सहित तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फाइनेंस की हुई सात गाड़ियों को बरामद जब्त किया है।

Gazab Ho Gaya: रात के अंधेरे में चोरी करते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गिरफ्तार, कृषि कार्यालय से सरसों बीज की चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, देखें VIDEO

चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उनके पास महिंद्रा फाइनेंस कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके बीमा एजेंट कंचन सिंह पटेल ने फर्जी कागजातों के सहारे तमाम गाड़ियों को फाइनेंस करवा दिया गया है। साथ ही कंपनी से नौकरी भी छोड़ दी है।

घूसखोर बाबू गिरफ्तारः लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जमीन का मुआवजा देने के बदले मांगी थी रकम

कंपनी को करीब 60 लाख रुपए का चूना लगाया

एसडीओपी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा जब इस मामले की जांच की गई तब तमाम परते खुलती चली गई। मुख्य आरोपी कंचन सिंह पटेल ने अपने दो अन्य साथियों शैलेंद्र सिंह और धीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर तमाम लोगों के फर्जी कागजातों के जरिए गाड़ियों को फाइनेंस करवा कर बीमा कंपनी को करीब 60 लाख रुपए का चूना लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों जिसमे मुख्य आरोपी कंचन सिंह पटेल और उसके दो अन्य सहयोगियों शैलेंद्र सिंह और धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिय़ों के पास से सात कार जब्त की गई है।

बेटे ने लिया बाप का बदलाः सरंपच ने बंद करवाई अवैध शराब की दुकान, पिता का बदला लेने नाबालिग ने सरपंच पति को ही मार दिया चाकू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus