रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में 5 मरीजों के आंख खराब होने का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ. आज इस मामले में एक बार कांग्रेस एम्स अस्पातल पहुँचे.  कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक डॉ. अजय दानी का घेराव किया. डॉ. अजय दानी ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सवाल किया कि, आखिर बिना इलाज मरीजों को अस्पताल से छुट्टी कैसे दी गई ? क्यों उन्हें निजी अस्पताल के लिए रिफर किया गया ? निजी अस्पताल में चल रहे इलाज का खर्च कौन वहन करेगा ? इन तमाम सवालों के साथ कांग्रेसियों ने अधीक्षक डॉ. दानी की घेराबंदी कर दी.

कांग्रेसियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित मरीजों का सारा इलाज खर्च एम्स प्रबंधन दे. पीडितों के साथ हुई लापरवाही के लिए उन्हें उचित मुआवजा भी एम्स प्रबंधन दे. साथ ही इस लापरवाही के लिए ऑपरेशन करने वाले जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कांग्रेसियों की मांग पर डॉ. दानी ने आश्वासन दिया कि फिर से मामले की जाँच कराई जा रही है. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पीड़ितों के साथ न्याय किया जाएगा उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.