अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में 3 महीने पहले अपने चार साथियों की मौत को नक्सली हजम नहीं कर पा रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फोर्स ने नक्सलियों का एनकाउंटर किया था. जिसके बाद से अब एक बार फिर नक्सली बालाघाट के जंगलों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कैंप कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश पुलिस, हॉक फोर्स की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं. पिछले24 घंटे में 6 टीमों ने जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. छत्तीसगढ़ और ओडिशा से नक्सली कैंप करने की जानकारी पुलिस को मिली है. यही नहीं नक्सली और हॉक फोर्स के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमे कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
अभी 6 संगठन सक्रिय
2 जिलों में ही नक्सलियों के 6 संगठन सक्रिय हैं. बालाघाट मंडला में सक्रिय दलों में भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है. खासतौर से आदिवासी इलाकों में चयन किया जा रहा है. सबसे ज्यादा बालाघाट मूवमेंट बना हुआ है. करीब 100 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है. यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.
डीजीपी खुद पहुंचे हॉक फोर्स कैंप
मध्य प्रदेश पुलिस हॉक फोर्स ने मिलकर 5 सालों में 10 एनकाउंटर को अंजाम दिया है. जिसमें 10 माओवादियों को मार गिराया. बड़े हुए नक्सली मूवमेंट के बीच हॉक फोर्स के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया सुधीर सक्सेना ने हॉक फोर्स के कैंप में कैंप कर के आए थे. उन्होंने हॉक फोर्स को दो बटालियन को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर पोस्ट करने के निर्देश दिए.
जंगलों में जारी है सर्चिंग
सर्दी के बीच नक्सली बालाघाट क्षेत्र में अपना मूवमेंट बढ़ाते हैं और मध्य प्रदेश की ओर आमद दर्ज कराते हैं. पिछले साल हुई यही स्थिति हुई थी और हॉक फोर्स के जवान नक्सलियों के खदेड़ा था. बालाघाट एसपी सौरभ कुमार की माने तो अभी 24 घंटे से नक्सली की तलाश की जा रही है. हॉक फोर्स के जवान नक्सलियों की तलाश में गए थे. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस से भी साझा की गई है. नक्सली मूवमेंट पिछले कुछ दिनों में बड़ा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक