कुम्हारी. महिला उत्पीड़न मामले में एक दोषी आरक्षक ने आज अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक इस मामले को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में था. एक महिला के द्वारा आरक्षक पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिसकर्मी पर उत्पीड़न का अपराध दर्ज होना उसे इतना नागवार गुजरा कि इससे बेहद क्षुब्ध जवान ने घर में ही फांसी का फंदा तैयार कर अपनी ईहलीला ही समाप्त कर लिया. बहरहाल इस मामले पर अभी और कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो सका है.