स्पोर्ट्स डेस्क. ओलम्पियन श्रीहरि नटराज ने राजकोट के सरदार पटेल स्विमिंग परिसर में पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय खेलों में तैराकी स्पर्धा में छठे स्वर्ण पदक से अपना अभियान खत्म किया. नटराज ने 50.41 सेकंड में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कर्नाटक के तैराक के सीनियर साथी साजन प्रकाश (केरल) ने 5 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीता. शनिवार को नटराज 100 मीटर फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे जबकि साजन 7वां स्थान ही हासिल कर सके. नटराज ने फ्रीस्टाइल स्प्रिंट में 2 स्वर्ण, बैकस्ट्रोक में 2 स्वर्ण के अलावा कर्नाटक की रिले टीम को 2 स्वर्ण पदक दिलाए.
एसपी लिखित ने 100 मीटर स्पर्धा जीतकर पुरुषों की बैकस्ट्रोक की 3 स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया जिससे सेना के स्वर्ण पदकों की संख्या 44 हो गई. उसने दूसरे स्थान पर चल रही हरियाणा (30 स्वर्ण) से अंतर बढ़ा लिया. महाराष्ट्र (28 स्वर्ण) ने हरियाणा को चुनौती देना जारी रखा जिसके उससे केवल 2 स्वर्ण कम हैं. कर्नाटक 23 स्वर्ण पदक से चौथे स्थान पर पहुंच गया है जिसमें 19 पदक स्विमिंग स्पर्धाओं से मिले हैं. तमिलनाडु पदक तालिका में 5वें स्थान पर है.
चोटिल मोहित सहरावत ने जूडो का स्वर्ण पदक जीता
गुजरात पुरुषों की ‘सॉफ्ट टेनिस’ में मध्य प्रदेश पर 2-0 की जीत से मेजबान राज्य ने दिन का समापन 11 स्वर्ण पदकों से किया.गांधीनगर में दिल्ली के मोहित सहरावत ने कंधे की चोट के बावजूद पुरुषों की 81 किग्रा जूडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. मोहित का दाहिना कंधा अपनी जगह से हिल गया था लेकिन उन्होंने और चोट से बचने के बजाय मुकाबला खेलने का फैसला किया. फिर उन्होंने दोनों सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला जीत लिया.
टाइम ट्रायल स्पर्धा में नवीन जॉन ने खिताब का किया बचाव
साइकिलिंग में कर्नाटक के नवीन जॉन ने पुरुष व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव किया जबकि मणिपुर की टोंगब्राम मनोरमा देवी ने बुखार और सिरदर्द के बावजूद महिलाओं की 85 किमी रोड रेस में पहला स्थान हासिल किया. वाटरपोलो स्पर्धा में सेना ने पुरुष और महाराष्ट्र ने महिला वर्ग की स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक जीते. सेना ने केरल को 10-8 से जबकि महाराष्ट्र ने केरल को 5-3 से पराजित किया. तमिलनाडु की एस. वैष्णवी ने 134.22 अंक से महिलाओं की कलात्मक योगासन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक