प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. डोंगरिया में कुर्मी समाज द्वारा आयोजित 10 दिवसीय पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए. कुर्मी समाज के लोगों ने सीएम का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में पहुँचे कथा वाचक दंडी स्वामी विशुद्धानंद ने मंच से मीडिया को कई नसीहत दी. मुख्यमंत्री ने जलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अच्छे काम करने पर भगवान जरुर सुनते हैं. भगवान की कृपा से ही वे 14 सालों से मुख्यमंत्री बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने डोंगरिया में आयोजित सामूहिक विवाह में 51 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया. कुर्मी समाज द्वारा द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कथा वाचन के लिए पहुंचे दंडी स्वामी ने मीडिया जगत को नसीहत देते हुए कहा कि पत्रकारों को हमेशा सजग होना चाहिए.
ऐसी कोई भी ख़बरें नहीं दिखाना चाहिए जिससे समाज बर्बादी की दिशा की ओर जाये. दंडी स्वामी ने आगे धर्म-पुराणों के कई आख्यानों का वाचन किया. स्वामी ने बताया कि मीडिया के गुरु तो नारद मुनि जी हैं. नारद मुनि ने कभी ऐसी कभी कोई बात नहीं बताई जिससे समाज अंधकार की ओर जाये. स्वामी विशुद्धानंद ने गंगा- यमुना नदी की सफाई अभियान की भी जमकर तारीफ की.