कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध शराब के मामले में 52 प्रकरण बनाए गए। साथ ही एक तस्कर के कब्जे से 16 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया।

CM के सख्त निर्देश के बाद नशे के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: प्रदेश में 24 घंटे के अंदर अवैध शराब के 1100 प्रकरण बनाए गए, भोपाल-इंदौर में 40 से अधिक हुक्का लाउंज सील

दरअसल नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के लिए SSP ने शहर और देहात के समस्त ASP को टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद थाना मुरार क्षेत्र में एक आरोपी के कब्जे से 16 किलो डोडाचूरा और एक बिना नम्बर की बाइक को जब्त किया गया। साथ ही अवैध शराब के मामले में 52 आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से लगभग 600 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसमें से 37 प्रकरण शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में, वहीं 15 प्रकरण ग्रामीण थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए।

सीएम के निर्देश के बाद एक्शन: रायसेन में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर मारा छापा, बुधनी में 3 लाख की सागौन लकड़ी जब्त

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। इसी के चलते यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। एएसपी राजेश दण्डौतिया ने बताया कि एएसपी के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली बैठक

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, उन्होंने 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर में प्रस्तावित दौरे के सबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर अंचल के अपराधों की समीक्षा भी की। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में अमित शाह की ग्वालियर आगमन के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम करने के साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 2020-21 के मुकाबले इस साल अपराधों में काफी कमी आई है। लूट, चोरी, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों में अन्य सालों के मुकाबले इस साल कमी आई है। साथ ही एननडीपीएस के मामलों में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को फांसी देने की मांग: भोपाल में मिलावटखोरों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus