अंकित तिवारी, रायसेन/बुधनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर दिखाते हुए अवैध तरीके से संचालित हो रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद रायसेन जिले में स्वास्थ विभाग की टीम ने देर रात मेडिकल स्टोर्स पर तबाड़तोड़ कार्रवाई की गई। इधर बुधनी में भी छापामार कार्रवाई करते हुए तीन लाख कीमत की सागौन लड़की जब्त की गई है।

Viral Video: महिला ने ट्रैक्टर चालक को बीच सड़क पर पीटा, थप्पड़ों की कर दी बौछार, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी अपना हाथ किया साफ

रायसेन के बरेली नगर में रात करीब 11 बजे मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई चलती रही। जहां रघुवंशी मेडिकल, कृष्णा मेडिकल ,आरिफ मेडिकल समेत एक अन्य मेडिकल स्टोर्स पर दबिश दी गई। स्वास्थ्य अमले की कार्रवाई देख बाकी के मेडिकल संचालक दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मेडिकल स्टोर्स से दवाईयां एकत्रित कर आगे की कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात कही है।

बता दें बरेली नगर में मेडिकल स्टोर्स की सैकड़ों दुकानें है। जहां कुछ मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाईयां बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की रात छापामार कार्रवाई की। हालांकि स्वास्थ्य अमले को नशीली दवाईयां तो नहीं मिली, लेकिन कुछ दवाई ऐसी थी जिन्हें बिना डॉक्टरी पर्चे के नहीं दी जा सकती है। यहां देख स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया। इस क्षेत्र में जितने भी मेडिकल स्टोर्स है, उनमें फॉर्मासिस्ट नहीं है, बल्कि दूसरे अन्य लोग दवाईयां बेच रहे हैं। यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ है।

MP में मिला तीन प्रजाति से मिश्रित दुर्लभ सांप: कोबरा, कॉमन करैत या ट्रिंकेट सांप, गूगल भी नहीं बता पा रहा? एक्सपर्ट भी हैरान

बुधनी में तीन लाख की सागौन लकड़ी जब्त

बुधनी रेहटी नसरुल्लागंज लाड़कुई के वन अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सागौन लकड़ी जब्त की है। दरअसल ग्राम होलीपुरा में मां नर्मदा फर्नीचर मार्ट में अवैध वनोपज के जखीरें की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 140 घनमीटर एवं 21 पल्ले लकड़ी बरामद की। इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं फर्नीचर मार्ट के संचालक पंकज सिंह पिता चंदर सिंह पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus