ग्रैजुएशन के बाद हर स्टूडेंट का एक ही टारगेट होता है जो कि अच्छी नौकरी मिलना. आज हम आपको ऐसी ही नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है और वो भी बिना किसी एक्सपीरिएंस के. यहां अलग-अलग पदों के लिए फ्रेशर्स को नौकरी के ऑफर दिए जा रहे है.

INSIDE SALES SPECIALIST AT SKILL-LYNC

इस नौकरी में नए सेल्स के अवसरों की पहचान करने और Inbound और Outbound कॉल्स को संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को भुगतान किया जाने वाला सालाना पैकेज 7.5 लाख रुपए तक होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद में प्लेसमेंट दिए जाएंगे. इसके लिए आवेदन जमा करने की आखिर तारीख 2 नवंबर है.

इसे भी पढ़ें – शादी के 4 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर किया फोटो, नाम रखा यूनीक …

BUSINESS ANALYST AT MONSTER INDIA

स्टूडेंट जो मार्केटिंग में उतरना चाहते है या पढ़ाई कर रहे है वे मार्केटिंग स्ट्रेटजी के डेवलपमेंट को काम पर रखने में कंपनी की सहायता करनी होगी. जॉब लोकेशन नोएडा में है. यहां के कर्मचारियों को सालाना 4 लाख रुपए तक का वेतन मिलेगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है.

MANAGER OPERATIONS AT SEPTANOVE TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED

यहां आप ऑनलाइन पोर्टल का मैनेज, वेंडर मैनेजमेंट पर काम और अन्य चीजों के अलावा अकाउंटिंग की आवश्यकता होगी. चयनित होने वाले आवेदकों को 2 लाख रुपए से 2.4 लाख रुपए के बीच सालाना पैकेज मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है.

इसे भी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर…

TECHNICAL WRITER – I AT BOOKMYSHOW

आर्किटेक्चर डायग्राम, एपीआई डॉक्यूमेंट, वीकली/मंथली ट्रैकर्स और इंजीनियरिंग रिपोर्ट को अपडेट करने पर काम करना नौकरी के लिए मुख्य जिम्मेदारियों का हिस्सा होगा. चयनित उम्मीदवारों को 3 लाख रुपए सालाना पैकेज का भुगतान किया जाएगा. जॉब लोकेशन मुंबई में है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.