7 साल की बीमार बच्ची की मौत के मामले में उसकी मां को आजीवन कारावास की सजा मिली है. आरोप है कि मां ने बीमार बेटी को अकेले घर पर छोड़ दिया था और खुद पार्टी के लिए चली गई थी.
मामला अमेरिका के टेक्सास का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 साल की जोर्डिन बर्रेरा की मौत मामले में लॉरेन के डीन ने 5 अक्टूबर को खुद को दोषी मान लिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा कोर्ट ने डीन को बच्चे को अकेले छोड़ने और उन्हें खतरे में डालने का भी दोषी माना. इस मामले में उन्हें 20 साल की सजा सुनाई गई है.
यह घटना दो साल पुरानी है. डीन के खिलाफ दर्ज मामले के मुताबिक, उन्होंने अपने तीन बच्चों को अकेला छोड़ दिया था. 7 साल की जोर्डिन मेडिकल कंडीशन की वजह से बिस्तर से नहीं उठ सकती थी. इन सबको अकेला छोड़ डीन पास के Shade’s बार में गई थी. 31 जनवरी 2020 को दोपहर के करीब 2.30 बजे सिटी की पुलिस, महिला के अपार्टमेंट में वेलफेयर चेक के लिए पहुंची थी. रिपोर्ट के मुताबिक, तब तक 26 साल की डीन भी घर लौट चुकी थी और उन्होंने लॉ इन्फोर्समेंट को घर के अंदर बुलाकर दिखाया कि बच्चे सलामत है, लेकिन तभी अधिकारियों की नजर मृत बच्ची पर पड़ी.
डीन के खिलाफ पहले तो 5 साल और 3 साल के बच्चे को अकेला छोड़ने और उन्हें खतरे में डालने को लेकर केस दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उन पर एक बच्चे की हत्या का मामला भी दर्ज किया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि जोर्डिन, डाउन सिंड्रोम और सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित थी. वह बातचीत भी नहीं कर सकती थी. जोर्डिन को फीडिंग ट्यूब से खाना दिया जाता था और उन पर हर वक्त निगरानी रखनी पड़ती थी.
प्रोसेक्यूटर ने कहा कि 7 साल की जोर्डिन की मौत पार्टी के लिए मां के घर छोड़ जाने की वजह से हुई थी. डीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया था. इसकी वजह से ट्रायल नहीं हुए और वह डेथ पेनल्टी से बच गई.
इसे भी पढ़ें –
BREAKING NEWS : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
BREAKING NEWS : युवक की हिरासत में मौत, 3 पुलिसकर्मी निलंबित
WhatsApp का नया फीचर जल्द, Group में ऐड हो सकेंगे एक हजार से ज्यादा लोग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक