रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज राजधानी के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में 36 आईएनसी इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया. ये आयोजन वाणिज्य और उद्योग विभाग का है. कार्यक्रम में वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, मुख्य सचिव अजय सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम ने वाणिज्य और उद्योग विभाग के किफायती नवाचार सम्मेलन का उद्घाटन किया. सिटी सेंटर मॉल में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ के अंतर्गत युवा स्टार्ट अप उद्यमियों को मार्गदर्शन देंगे. ये देश का दूसरा सबसे बड़ा इन्क्यूबेशन सेंटर है, जहां स्टार्ट अप उद्यमियों के लिए आधुनिक तकनीक के नवीनतम उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. ये किफायती नवाचार को बढ़ावा देने का एक ऐसा केंद्र है, जहां युवा उद्यमी अपने नए विचार लेकर आएंगे और उन विचारों को एक सफल व्यापार का रूप देंगे.