रायपुर. उन्नाव और कठुवा में हुए रेप के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकालने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के शासन में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
सरकार महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा मामलों पर असफल साबित हो रही है. लोक सभा में भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा को मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल किया था. उन्नाव में रेप के मामले पर सरकार विधायक को लगातार बचाने के प्रयास में लगी है.
इधर उन्नाव और कठुवा में हुए बलात्कार मामले पर रायपुर भी आज जमकर उबलता नजर आएगा. सर्वधर्म संगठन ने जय स्तंभ चौक में रात 9 बजे कैंडल मार्च निकालने का आह्वाहन किया है. सर्वधर्म के आकाशदीप शर्मा, अशरफ हुसैन, मोहम्मद जिशान, सागर दुलानी, अभिषेक मिश्रा, गोविंद नारायण रेंगे, कन्हैया महावर और अन्य पदाधिकारियों ने युवाओं को जय स्तंभ चौक पर जुटने की अपील की है.