बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पिछले कुछ सालों में अलग-अलग कारणों से लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा था लेकिन रेलवे ने जोन की सभी 234 ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया है. अब लंबे समय से यात्रा के लिए हलकान होने वाले यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी. इसके अलावा त्योहारी सीजन में देशभर के अलग-अलग जगह से आने-जाने में लाखों यात्रियों को यात्रा के दूसरे साधनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, नागपुर और कोरबा से पूरे देशभर में लंबी दूरी की यात्री गाड़ी का परिचालन किया जाता है. देश के मध्य में स्थित होने की वजह से मेट्रो सिटी की ट्रेनों को इसी जोन से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन पिछले कुछ समय में कोयला ढुलाई और अधोसंरचना के निर्माण कार्य की वजह से रेलवे द्वारा आधे से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में महीनों पहले यात्रा का प्लान बना चुके यात्रियों को या तो यात्रा के दूसरे साधनों का उपयोग करना पड़ रहा था या तो फिर अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही थी.
रेल अफसरों के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें जो कोरोनाकाल के दौरान बंद की थी, उन्हें शुरू कर दिया गया है. कोरोना के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपनी और यहाँ से गुजरने वाली 343 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता था. इन ट्रेनों में 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन व 143 पैसेंजर/लोकल ट्रेनें शामिल है. वर्तमान में सभी 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों व 127 पैसेंजर लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है. शेष पैसेंजर ट्रेनों की आक्युपेन्सी अत्यंत कम होने के कारण परिचालन में नहीं है.
जोन से परिचालित होने वाले सभी ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया गया है और जो भी ट्रेन अब रद्द है वह दूसरी जोन की ट्रेनें है. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब सभी ट्रेनों को रिस्टोर कर समय पर चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले और रोजगार के लिए छोटे लोगों से आने वाले लोगों को सुविधा तो मिलेगी इसके अलावा त्योहारी सीजन में गाड़ियों के समय पर चलने की वजह से यात्रियों को यात्रा के दूसरे साधनों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें –
ED ने छत्तीसगढ़ के 3 आईएएस अधिकारियों के घर की छापेमारी, कलेक्टर रानू साहू का सरकारी आवास किया सील…
CG NEWS : सुभाष कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक