वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. ऑनलाइन बैटिंग (सट्टा) पर चकरभाठा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नागपुर, मुंबई, पुणे स्थित महादेव के ब्रांच M3, M131, M248 और रेड्डी के ब्रांच R6, R149 के ब्रांच हेड को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से 1 लैपटॉप, 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है. आरोपियों से 7000 रुपए नगद, 135000 रुपए बैंक अकाउंट में सीज कर कार्रवाई की जा रही है.

बीते दिनों चकरभाठा पुलिस ने आनलाइन सट्टा एप महादेव और रेड्डी अन्ना के चार सटोरियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ कर सटोरियों को किराए पर बैंक एकाउंट देने वालों को भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 200 से अधिक बैंक एकाउंट में 55 लाख रुपए होल्ड कराए गए. चकरभाठा पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि चकरभाठा में रहने वाला जगदीप सिंह महाराष्ट्र के पुणे से सट्टे का ब्रांच चलाता है.

वहीं, चकरभाठा निवासी रोहित गिदवानी भी सट्टे के कारोबार से जुड़ा है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें पता चला कि उन्होंने मोटी रकम देकर ब्रांच लिया है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जगदीप सिंह ने 2007 में इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में इंजीनियरिंग की है. इसके बाद वह सट्टे के कारोबार से जुड़ गया. बीते दिनों वह आनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़ा.

ब्रांच दिलवाने वाले को 8 प्रतिशत कमीशन
चकरभाठा टीआई मनोज नायक ने बाताया कि ऑनलाइन सट्टा महादेव और रेड्डी के 5 ब्रांचों के हेड सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके साथी को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सौरभ, रवि अपने से नीचे मास्टर बनाते हैं और 69 प्रतिशत कमीशन खुद रखते हैं. ब्रांच चलाने वाले को मात्र 12 प्रतिशत देते हैं. राकेश राजदेव राजकोट ने महादेव को एडमिन पैनल 11 प्रतिशत कमीशन में दिया. इसके अलावा इनके खुद के भी एडमिन पैनल होने की जानकारी मिली है. ब्रांच दिलवाने वाले को 8 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है.

हर ब्रांच के ऊपर एक चेकर
इनके काम करने का तरीका ऐसा होता है कि सबसे नीचे ब्रांच होता है, जहां 6 व्यक्ति 3 लैपटॉप 6 बैंक अकाउंट और 10,12 मोबाइल न्यूनतम होता है. हर ब्रांच के ऊपर एक चेकर होता है, जो ब्रांच में काम करने वालों की एक्टिविटी पर नजर रखता है. एक चेकर के नीचे 5 ब्रांच होता है. तकरीबन 200 चेकर की जानकारी मिली है, चेकर्स पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी. चेकर के ऊपर हेड ऑफिस होता है, जिसके फिलहाल दुबई में होने की खबर मिली है.

युवाओं को लालच देकर जे जाते थे दूसरे शहर
ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म के एडमिन अपने लाभ के लिए अपने बनाए एजेंट का ही उपयोग करते हैं. ऐसे में महत्वपूर्ण बात यह है कि कम समय में अधिक सैलरी लाभ के लालच में रवि, सौरभ, पिंटु, हरीश, राज, चीकू नितिन, एआर, डीके जैसे बड़े सटोरी ब्रांच में काम करने के लिए युवाओं को लालच देकर दिल्ली, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, गोवा, दुबई ले जा रहे हैं. ऐसे ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी मिली है, जिनके द्वारा बड़ी रकम जीतने पर सस्पिसियस एक्टिविटी की बात कहकर रकम नहीं देते.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा : 3 आईएएस अधिकारियों समेत सूर्यकांत तिवारी, कांग्रेस नेता और कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

CG NEWS : सुभाष कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक

बिलासपुर गोलीकांड खुलासा : 48 घंटे के भीतर मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार, बलौदाबाजार पुलिस की रही अहम भूमिका, पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया था अंजाम…