बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजापुर के जांगला से आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे. वे प्रधानमंत्री के एआईपी योजना के बदले हुए रूप सेंट्रल असिस्टेंस योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत चयनित जिलों के विकास के लिए 28.75 करोड़ आवंटित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • पीएम 12.30 बजे जांगला डेवलपमेंट हब पहुंचेंगे
  • 12.30 बजे से 12.35 बजे तक ग्रामीण बीपीओ के कर्मचारी से मिलेंगे
  • 12.35 से 12.38 बजे तक तीन मिनट पीडीएस दुकान का अवलोकन
  • 12.38 से 12.43 बजे तक मॉडल आंगनबाड़ी सेन्टर का अवलोकन
  • 12.43 से 12.48 बजे तक हाट बाजार अवलोकन स्वास्थ्यकर्मी से मुलाकात
  • 12.48 से 13.02 हेल्थ वेलनेस सेंटर का अवलोकन और वेलनेस सेंटर स्टाफ और आशा कार्यकर्ता से मुलाकात
  • 13.02 बजे एसबीआई ब्रांच के लिए बढ़ेंगे
  • 13.05 से 13.10 बजे तक एसबीआई ब्रांच का उद्घाटन
  • 13.12 बजे से 13 .27 बजे तक राज्य सरकार द्वारा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
  • 13.27 से 13.37 तक bpo कर्मचारी के साथ फोटो सेशऩ
  • 13. 37 बजे सभा स्थल के लिए रवाना
  • 13.40 बजे सभा स्थल पहुचेंगे
  • 13.45 मंच पर पहुचेंगे
  • 13.45 से 13.47 पीएम मोदी बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे
  • 13.47 से 13.50 के बीच स्वागत कार्यक्रम
  • 13.50 से 13.53 तक वन मंत्री का स्वागत भाषण
  • 13.53 से 13.57 बजे aspiration bijapur और aspiration छत्तीसगढ़ शार्ट फ़िल्म
  • 13.57 से 14.02 बजे तक जेपी नड्डा का भाषण
  • 14.02 से 14.07 बजे तक मुख्यमंत्री का भाषण
  • 14.23 से 14.58 तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भानुप्रतापपुर से गुडुम रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे. बीजापुर जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करेंगे. एलडब्लूई क्षेत्र में 1045 करोड़ रुपये की लागत से 1988 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास करेंगे. वे बीजापुर जिले में 658 करोड़ की लागत से बनने वाले 735 किलोमीटर की रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम बीजापुर जिले में वॉटर सप्लाई स्कीम का शुभारंभ करेंगे.

मोदी 14 अप्रैल को बीजापुर जिले के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत भारत के दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा मिलेगी. इन परिवारों के 40 करोड़ से 50 करोड़ तक के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्य शासन द्वारा चिन्हांकित अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करवा सकेंगे. प्रधानमंत्री जांगला के उप स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना और उससे संबंधित कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. वे इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय और विकासखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री जांगला के कार्यक्रम में बीजापुर जिले के जांगला सहित सात गांवों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इन शाखाओं के साथ ही बस्तर राजस्व संभाग के 21 बैंक विहीन गांवों में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी. साथ ही कोण्डागांव जिले के ग्राम उरानबेड़ा और दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोण्डुम को भी बैंक शाखा की सुविधा मिलने लगेगी.