दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला है। जहां मंगलवार देर रात हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई। वन विभाग की लापरवाही की वजह से यह घटना होना बताया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी वन ग्राम के नजदीक किंदरा बहरा गांव में हाथियों का दल चहलकदमी कर रहा था। जहां मंगलवार की रात 7 हाथियों का झुंड हिंसक हो गया और एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नंदू सिंह पिता इतवारी बैगा (उम्र 50) बताया जा रहा है।

MP BREAKING: रेलवे स्टेशन पर 50 लाख कैश के साथ पकड़ाया संदिग्ध व्यक्ति, यहां से मुंबई भेजे जा रहे थे पैसे

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण वन्यजीव से जान माल के नुकसान को देखते हुए काफी गुस्से में है। जिसके बाद उन्होंने जंगली जानवरों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

MP BIG NEWS: RTI के दायरे में FIR की कॉपी, 48 घंटे में देनी होगी जानकारी, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर लगेगा 25 हजार जुर्माना

बताया जा रहा है कि पश्चिम करंजिया वन मंडल के अधिकारी जंगलों का न ही मुआयना करते है और न ही गश्त करते है। जिसका खामियाजा ग्रामीण को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus