रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर पधार रहे हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यहां की धरती से नई योजना की शुरुआत करने वाले हैं. सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस योजना से लोगों को काफी फायदा होगा और पीएम के दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
वहीं आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके डॉ रमन सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि 127 वीं जयंती पर बाबा साहब अम्बेडकर को मैं नमन करता हूं. उन्होंने समाज में समरसता लाने का काम किया. उन्होंने दबाव के बीच भी रास्ता तय किया. वे युग पुरुष थे.