कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आज किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव की अगुवाई में भितरवार अंचल के सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. प्रदर्शन करने आए किसान अपने साथ बारिश के बाद खराब हुई ज्वार, बाजरा और धान की फसल को लेकर पहुंचे थे.
पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि डेढ़ साल में उनकी विधानसभा में तीन आपदा आई है. तीनों आपदाओं में सरकार प्रशासन ने मुआवजा देने की बात कही थी. आज तक ठीक तरह से सर्वे नहीं हुआ है. 3 दिन बारिश से भी ज्वार, बाजरा और धान की फसल बर्बाद हुई थी. उसका भी सर्वे नहीं हुआ है. लाखन सिंह ने कहा कि यही हालात रहे तो प्रदेश सरकार के मंत्री को चैन से बैठने नहीं दूंगा. हर मंत्री के दरवाजे पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे.
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की क्षति सरकार की क्षति है. किसान अपने परिवार ही नहीं समाज और राष्ट्र के लिए फसल ऊगाता है. किसान का नुकसान सरकार का नुकसान है. हमने प्रदेश के सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं कि एक एक किसान के खेत मे जाकर वीडियोग्राफी के साथ सर्वे कराए. सरकार किसानों को अपनी निधि से राहत देने के साथ ही फसल बीमा योजना के तहत भी नुकसान की भरपाई करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक