न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गंगा-जमुनी तहजीब की एक तस्वीर देखने को मिली है. यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दू युवक की मौत के बाद कंधा देकर ‘राम नाम’ बोलते घाट तक ले गए. युवक का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार भी किया. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता और आपसी सद्भाव की मिसाल कायम की है.

MP BREAKING: रेलवे स्टेशन पर 50 लाख कैश के साथ पकड़ाया संदिग्ध व्यक्ति, यहां से मुंबई भेजे जा रहे थे पैसे

जानकारी के अनुसार कोतमा के वार्ड नंबर 9 निवासी बबलू भट्ट अपनी मां के साथ रहकर ऑटो चलाता था. उसी से अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. लंबे अरसे से बबलू बीमार चल रहा था. 11 अक्टूबर को तबीयत खराब हो जाने से उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था.

MP में हाथियों का आतंक: ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग, वन विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले इसलामगंज हिंदू समाज के लोगों को हुई, तो उन लोगों ने अर्थी को सजाया, कंधा देकर मुक्तिधाम पहुंचे और हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया. मुश्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक का हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर न केवल मानवता की मिशाल पेश की, बल्कि हिन्दू मुस्लिम एकता और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus